एक्सप्लोरर
Private Plane Rental: शादी के लिए बुक करेंगे प्राइवेट प्लेन तो कितना आएगा खर्च? जान लें एक घंटे का किराया
Private Plane Rental: आजकल लोग अपनी शादी में प्राइवेट प्लेन को बुक करने लगे हैं. आइए जानते हैं ऐसा करने के लिए कितना खर्चा आता है.
Private Plane Rental: शादी की शानदार प्लानिंग अब सिर्फ आलीशान जगहों और लग्जरी कारों तक ही सीमित नहीं है. कुछ कपल्स अपनी शादी के लिए निजी विमान बुक करके अपनी शादी को और भी यादगार बना रहे हैं. लेकिन आपको बता दें कि इसकी कीमत काफी ज्यादा होती है. आइए जानते हैं भारत में शादी के लिए विमान बुक करने पर कितना खर्चा आता है.
1/6

कीमत के लिए सबसे पहले किस तरह का विमान चुनना है यह जरूरी है. छोटे टर्बोप्रॉप्स किफायती होते हैं और उनकी कीमत लगभग 1.5 लाख से 2 लाख प्रति घंटा होती है. सिटेशन मस्टैंग जैसे हल्के जैट विमान की कीमत ढाई लाख रुपए से चार लाख रुपए प्रति घंटा है. इसी के साथ लंबी उड़ानों के लिए मध्यम आकार के जैट विमानों की कीमत 4 लाख से 7 लाख रुपए प्रति घंटा तक होती है. अगर बॉम्बार्डियर ग्लोबल या गल्फ स्ट्रीम g550 जैसे सुपर-मध्यम आकार के और भारी जाट विमान की बात करें तो इनकी कीमत 6 लाख रुपए से 12 लाख रुपए प्रति घंटा हो सकती है.
2/6

आपको बता दे कि विमानों का कुल किराया सिर्फ प्रति घंटा किराया नहीं होता बल्कि यह उड़ान की दूरी पर भी निर्भर करता है. लंबे रास्ते पर ज्यादा ईंधन की खपत होती है और चालक दल को ज्यादा घंटे की जरूरत होती है. इसी के साथ हवाई अड्डे के शुल्क भी अधिक हो सकते हैं जिस वजह से कुल खर्च बढ़ जाता है.
Published at : 09 Oct 2025 06:01 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
स्पोर्ट्स

























