एक्सप्लोरर
रिजर्वेशन में RLWL वाली वेटिंग लिस्ट का क्या मतलब है? क्या इसके टिकट कन्फर्म होते हैं?
रेलवे मे टिकट बुक करते समय काफी शॉर्ट फॉर्म देखने को मिलती है. उन्हीं मे से एक है RLWL, क्या आपको इसका सही मतलब मालूम है?
भारतीय रेलवे
1/5

भारतीय रेलवे एकमात्र ऐसा यातायात का साधन है जिससे रोजाना करोड़ो की तादाद मे लोग सफर करते हैं| इसलिए ट्रेन की कन्फर्म सीट मिलना बहुत मुश्किल होता है. त्योहारों के दौरान तो कन्फर्म सीट मिल पाना ना मुमकिन सा हो जाता है| ऐसे मे लोग अपनी टिकट पहले से बुक करा लेते है. कुछ यात्रियों की टिकट कन्फर्म होती है तो कुछ यात्रियों की टिकट वेटिंग होती है| वेटिंग टिकट पर आपने RLWL तो लिखा देखा ही होगा तो क्या आपको RLWL का मतलब मालूम है?
2/5

जब आप ट्रेन की टिकट बुक करते है और आपकी टिकट वेटिंग में बुक होती है तो उस टिकट पर RLWL15/WL10 नंबर लिखा होता है. इससे यह पता चलता है कि कन्फर्म टिकट वाले यदि टिकट को रद्द करेंगे तो वेटिंग वालों की टिकट कन्फर्म हो जायगी. अब सवाल यह है कि कितने कन्फर्म टिकट रद्द होने पर वेटिंग टिकट कन्फर्म होगी? इसी सवाल के जवाब में हमे वेटिंग टिकट पर लिखे RLWL का अर्थ पता होना चाहिए.
Published at : 01 Apr 2023 05:53 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
स्पोर्ट्स
टेलीविजन

























