एक्सप्लोरर
नाइट्रोजन, एयरलेस और एयर टायर में क्या होता है अंतर? जानें सभी की खासियत
Specialty Of Different Tiers: आप अक्सर अपनी गाड़ियों के टायर में हवा भराने और पंचर ठीक कराने की समस्या से दो-चार होते हैं. चलिए जानें कि नाइट्रोजन, एयरलेस और एयर टायर में क्या फर्क होता है.
जब भी कभी आप कहीं बाहर ड्राइव पर निकलते हैं तो टायरों का पंचर होना या फिर उनकी हवा निकल जाना एक बड़ी समस्या है. कई बार यह मामला मुश्किलों भरा तब हो सकता है, जब आपकी गाड़ी कहीं ऐसी जगह खराब हो जाती है, जहां गैराज नहीं होता है. ऐसे में स्पेयर व्हील यानि स्टेपनी रखने की सलाह दी जाती है. चलिए ऐसे में आपको नाइट्रोजन, एयरलेस और एयर टायर में क्या अंतर होता है.
1/7

नाइट्रोजन टायर वे टायर होते हैं, जिनमें कि सामान्य हवा के बजाय नाइट्रोजन गैर भरी जाती है. नाइट्रोजन गैस से भरे टायर सामान्य हवा से भरे टायरों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करते हैं.
2/7

नाइट्रोजन के कारण टायर का तापमान कम रहता है, जिससे टायर का घिसाव कम होता है और टायर का जीवनकाल बढ़ता है. टायरों में नाइट्रोजन गैस भरा जाना भारत में अभी जल्दी शुरू किया गया है. विदेशों में यह काफी पहले से चल रहा है.
Published at : 06 Aug 2025 06:47 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
स्पोर्ट्स























