एक्सप्लोरर
अप्रेजल को हिंदी में क्या कहते हैं? नहीं जानते होंगे आप
Appraisal: किसी भी ऑफिस में अप्रेजल वाले महीने में सभी एम्पलॉयज बेहद खुश होते हैं, लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि आखिर अप्रेजल को हिंदी में कहते क्या है.
हर अच्छी कंपनी में तय समय पर एंप्लॉइज की सैलरी जरूर बढ़ाई जाती है. इसे अप्रेजल टाइम कहा जाता है.
1/5

जब कोई एम्पलॉई पूरे साल मेहनत और लगन से काम करता है तो उसकी सैलरी अच्छी खासी बढ़ाई जाती है, तो वहीं काम के अनुसार कई एम्पलाई को सैलरी नहीं भी मिल पाती.
2/5

हालांकि अप्रेजल का नाम सुनते ही हर एम्पलाई के मन में खुशी आ जाती है, इंग्लिश में तो ये अप्रेजल कहलाता है लेकिन हिंदी में इसे क्या कहा जाता है ये कम ही लोग जानते हैं.
Published at : 25 Jun 2024 07:07 PM (IST)
और देखें

























