एक्सप्लोरर
शराब तो शराब है!...फिर ये बीयर, विहस्की, वोदका और रम में क्या अंतर हुआ? यहां समझिए इसके अलग-अलग प्रकार
Alcohol Types: आपने शराब की कई वैरायटी के नाम सुने होंगे, जैसे वाइन, व्हिस्की, ब्रांडी वोडका, बियर, जिन आदि. लेकिन, क्या आपको पता है की शराब की इन अलग अलग वैरायटी में क्या अंतर होता है?
शराब और उसके अलग-अलग प्रकार
1/6

बीयर :- बीयर को फल और साबुत अनाज के रस का इस्तेमाल करके तैयार किया जाता है. इसमें अल्कोहल बहुत ही कम मात्रा में होता है. इसमें एल्कोहल की मात्रा 4 से 8 प्रतिशत होती है.
2/6

वोदका :- शराब के शौकीन काफी लोग वोदका पीना पसंद करते हैं. वोदका में 40-60% अल्कोहल की मात्रा होती है और यह अलग-अलग फ्लेवर में मिल जाती है. इसे आलू से निकलने वाले स्टार्च को फर्मेंट और डिस्टिल्ड करके तैयार किया जाता है. हालांकि, इसे अनाज और शीरे से भी बनाया जाता है.
Published at : 15 Dec 2022 05:13 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
बिहार
विश्व
बॉलीवुड
महाराष्ट्र

























