एक्सप्लोरर
क्या होते हैं ब्यूटी सीरम, किन्हें करना चाहिए इस्तेमाल?
खूबसूरती बढ़ाने आर त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं के समाधान के लिए सीरम का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आख़िर सीरम होते क्या हैं. तो चलिए आज इसका जवाब जानते हैं.
कई लोग त्वचा से जुड़ी समस्याओं को ख़त्म कर सुंदरता बढ़ाने के लिए सीरम का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि शायद ही किसी ने सोचा होगा कि आख़िर ये सीरम होते क्या हैं.
1/5

सबसे पहले जान लेते हैं कि आख़िर ये सीरम होते क्या हैं. तो बता दें कि सीरम लाइट वेट जैल और लिक्विड बेस्ड मॉश्च्युराइजर होते हैं.
2/5

लिक्विड बेस्ड होने के कारण ये स्किन में बेहद आसानी से और तेजी से एब्जॉर्ब हो जाता है. सीरम में कई पौष्टिक तत्व होने के कारण ये स्किन को गहराई से पोषण देते हैं.
3/5

ब्यूटी एक्सपर्ट्स बताते हैं कि सीरम में सबसे ज्यादा सिलिकॉन का मिश्रण होता है. इसलिए फेस सीरम केमिकल वाले ब्यूटी प्रोडक्ट्स से डैमेज त्वचा को रिपेयर भी करता है.
4/5

फेस सीरम के यदि सही तरीके से लगातार इस्तेमाल किया जाए तो ये चेहरे की चमक बढ़ाने के साथ ही बढ़ती उम्र के असर को भी कम करते हैं.
5/5

वैज्ञानिकों ने अलग-अलग विटामिन की खोज करके त्वचा पर पड़ने वाले उसके प्रभावों का अध्ययन किया. इसके बाद 20वीं शताब्दी के आखिरी चरण में एंटी-एजिंग उत्पादों की शुरुआत हुई. इसी दौरान फेस सीरम भी बनाया गया.
Published at : 25 Apr 2024 11:38 AM (IST)
और देखें























