एक्सप्लोरर
कहीं जींस पहनने पर तो कहीं हील्स पहनने पर है रोक! एक जगह तो इस वक्त फ्लश करना है गैरकानूनी! यहां हैं अजीबोगरीब कानून
दुनिया में हर देश का अपना अलग कानून है. कई देशों के कानून तो इतने अजीब हैं, जिन्हे जानकर आपको यकीन यकीन नहीं होगा. ऐसे ही कुछ अजीबो गरीब कानूनों का जिक्र आज हमने अपने इस आर्टिकल में किया है.
दुनिया के अलग-अलग देशों में कई विचित्र कानून हैं.
1/8

डेनमार्क में पब्लिक में चेहरे को ढकने वाले कपड़े पहनने की अनुमति नहीं है. सार्वजनिक सुरक्षा के मद्देनजर साल 2018 में देश की संसद ने इस कानून को लागू किया था.
2/8

किम जोंग दुनियाभर में अपने देश के लिए अजीबोगरीब कानून बनाने के लिए भी मशहूर हैं. आजकल के फैशन के इस दौर में उत्तर कोरिया में नीले रंग की जींस पर रोक है. उत्तरी कोरिया में पश्चिमी संस्कृति के प्रभाव को रोकने के लिए ऐसा किया गया है.
Published at : 12 Dec 2022 12:36 PM (IST)
और देखें























