एक्सप्लोरर
इन इमारतों की बनावट देख हर कोई हो जाता है हैरान, तस्वीरें देख आप भी कहेंगे- "वाह! क्या कारीगरी है"
Weird Buildings: दुनिया में बहुत से म्यूज़ियम, पार्क, रेस्टोरेंट पुल और ऐसी इमारतें हैं, जिन्हे देखकर हम आश्चर्य में पड़ जाते हैं. ऐसी ही कुछ अनोखी इमारतों के बारे में हमने नीचे बताया हुआ है.
अजीबोगरीब इमारतें
1/7

फ्रांस में कान्स के पास भी एक अजीबोगरीब स्ट्रक्चर मौजूद है, जिसे 'बबल पैलेस' कहा जाता है. इसे हंगेरियन आर्किटेक्ट एंटी लोवाग ने 1975 से 1989 के बीच बनाया था.
2/7

स्विट्ज़रलैंड में भी एक अनोखा स्ट्रक्चर है, जिसे 'हॉबिट होल्स' के नाम से जाना जाता है. यह 'आर्थ हाउस मार्वल स्टाइल' का स्ट्रक्चर है और यहां लोग सालों से रह रहे हैं. यह दुनिया का सबसे असामान्य और अद्भुत घर है.
Published at : 22 Jul 2023 04:32 PM (IST)
और देखें

























