एक्सप्लोरर
कहीं जूते में छलकता है जाम तो कहीं चीयर्स कहना है गुनाह, दुनिया में शराबी पीने के गजब हैं रिवाज
Weird Traditions To Drink Alcohol: दुनियाभर में आमतौर पर एक ही तरह से शराब पी जाती है, लेकिन कुछ देशों में इसको लेकर अजीब रिवाज भी हैं. चलिए इस बारे में जान लेते हैं.
शराब के शौकीन आपको पूरी दुनिया में मिल जाएंगे. हर जगह अलग-अलग तरीके की शराब मिलती है. अक्सर तमाम जगहों पर शराब पीने का तरीका एक जैसा होता है. लेकिन दुनिया में कुछ जगहें ऐसी भी हैं जहां अनोखे अंदाज में शराब पी जाती है. कहीं जूते में शराब पीने का रिवाज है तो कहीं पर चीयर्स कहने पर पाबंदी है. आज इन्हीं अजीबो गरीब रिवाज के बारे में बात करेंगे.
1/7

दुनियाभर में लोग एकसाथ शराब पीने बैठने पर पैमाने टकराते हैं और चीयर्स बोलते हैं. लेकिन यूरोपीय देश हंगरी में ऐसा नहीं किया जाता है. वहां पर लोग इसे अच्छा नहीं मानते हैं.
2/7

अगर आप कोरिया में शराब पीने के बारे में सोच रहे हैं तो कभी भी अपना ड्रिंक खुद मत बनाएं. वहां ऐसा करना बुरा माना जाता है. वहां रिवाज है कि आप दूसरों के लिए गिलास में शराब परोसें और गिलास के खाली होते ही उसे भर दें.
Published at : 23 Apr 2025 06:57 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड
























