एक्सप्लोरर
कुर्सी की साइड बैठो तो एक देश में और दूसरी साइड दूसरे देश में पहुंच जाते हैं, ये हैं दुनिया के कुछ अनोखे बॉर्डर
अगर आप दो देशों के बीच बॉर्डर के बारे में सोचते हैं तो आपके दिमाग में क्या आता है? एक कड़ी सुरक्षा या फिर तारों से बना कोई बॉर्डर? आज हम आपको दुनिया के कुछ अनोखे बॉर्डर दिखाएंगे?
दुनिया के कुछ अनोखे बॉर्डर
1/5

ऑस्ट्रिया, हंगरी और स्लोवाकिया का बॉर्डर वाकई अनोखा है. यह अब तक सामने आए बॉर्डर में सबसे दिलचस्प है. तीन देशों के बॉर्डर का एक ही जगह पर होना, वो भी एक दिलचस्प स्टाइल में वाकई अश्चर्जनक है. आप तस्वीर में देख सकते हैं. इस टेबल पर अगर तीन लोग बैठते हैं, तो तीनों लोग अलग अलग देश में होंगे.
2/5

US और कनाडा के बॉर्डर की लाइन 8891 KM लंबी है, लेकिन दिलचस्प बात यह है कि इन दोनों देशों के लोग आसानी से एक देश से दूसरे देश में जा सकते हैं. दरअसल, इन दोनों देशों के बीच का बॉर्डर भी नेडरलैंड और बेल्जियम की तरह एक कस्बे से होकर गुजरता है. हम अमेरिका की डर्बी लाइन और कनाडा के कैन्स एव का जिक्र कर रहे हैं. यहां पर केवल सड़क ही नहीं, बल्कि इमारतें भी लाइन से बटी हुई हैं.
Published at : 09 Jun 2023 09:50 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
ओटीटी
क्रिकेट

























