एक्सप्लोरर
इस देश में ट्रॉली बैग इस्तेमाल करने पर लगा है बैन, ऐसा किया तो लगता है भारी-भरकम जुर्माना!
बस, ट्रेन या फ्लाइट के सफर में आमतौर पर ट्रॉली बैग का ट्रेंड बहुत प्रचलित है, जिसे व्हील सूटकेस भी कहा जाता है. लेकिन दुनिया में एक ऐसी जगह भी है, जहां आप इसे लेकर नहीं जा सकते हैं.
ट्रॉली बैग पर प्रतिबंध
1/5

एक शहर में इस आरामदायक व्हील सूटकेस पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. अब उस शहर में ट्रॉली बैग के साथ दिखने पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा.
2/5

यूरोपीय देश क्रोएशिया के शहर डुब्रॉवनिक (Dubrovnik, Croatia) एक आकर्षक और सुंदर शहर है. यह पुराना शहर है जहां के इमारतें, सड़कें और संरचनाएं प्राचीनता की छाप रखती हैं. हर साल, इस शहर की सुंदरता देखने बहुत सारे पर्यटक यहां आते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, डुब्रॉवनिक प्रशासन ने पहियों वाले सूटकेस यानी ट्रॉली बैग पर प्रतिबंध लगा दिया है.
Published at : 08 Jul 2023 07:42 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड


























