एक्सप्लोरर
दुनिया में एक ही जगह मिलता है ये पत्थर, डायमंड से भी 1000 गुना है दुर्लभ
जब सबसे महंगे रत्न की बात होती है तो लोग अक्सर डायमंड का नाम लेने लगते हैं. क्या आपको पता है कि एक डायमंड से भी 1000 गुना दुर्लभ पत्थर मिलता है.
सबसे महंगे रत्न
1/5

दुनिया का सबसे दुर्लभ रत्न खनिज पेनाइट है. इसका नाम इसके खोजकर्ता आर्थर सीडी पेन के नाम पर रखा गया है. हीरे से भी दुर्लभ होने की वजह से पेनाइट को हीरे से 1000 गुना दुर्लभ माना जाता है.
2/5

पेनाइट की महत्ता उसकी दुर्लभता में नहीं, बल्कि इसके विशेष गुणों में छुपी है. इस अनमोल रत्न में रंगों का जादू, चमक और सजीवता होती है. इसकी शक्ति और विशालता मनुष्य को आकर्षित करती है.
3/5

पेनाइट विश्व के कुछ ही स्थलों में पाया जाता है, इसलिए इसकी कीमत अधिक होती है. यह हर जगह नहीं मिलता है.
4/5

इसका उपयोग आभूषणों और एडवांस वैज्ञानिक उपकरणों में होता है, लेकिन इसकी अनमोलता और विशेषता उसे इस धरती का सबसे बेहतरीन खनिज बनाती है.
5/5

पेनाइट सबसे अधिकतम मात्रा में मध्य अफ्रीका के जिब्राल्टर नामक स्थान पर पाया जाता है. इसके अलावा, यह ब्राजील, मेक्सिको, रूस, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और इंग्लैंड जैसे अन्य कई देशों में भी पाया जा सकता है, लेकिन इसकी सबसे अधिक मात्रा में उत्पादन अफ्रीका में होता है.
Published at : 14 Dec 2023 11:09 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड























