एक्सप्लोरर
भारत में बह रही इस नदी को कहा जाता है बूढ़ी गंगा, जानिए
भारत में कई नदियां लोगों के जीवन का आधार हैं. कई नदियां अपने स्वरूप और उत्पत्ति को लेकर बेहद खास है. ऐसे में क्या आप उस नदी के बारे में जानते हैं जिसे बूढ़ी गंगा के नाम से जाना जाता है.
भारतीय नदियों को चार हिस्सों में बांटा गया है. इनमें हिमालय की नदियां, प्रायद्वीपीय नदियांं, तटवर्ती नदियांं और अंत:स्थलीय प्रवाह क्षेत्र की नदियां.
1/5

क्या आप जानते हैं कि भारत में बहने वाली 200 से ज्यादा नदियों में से एक नदी बूढ़ी गंगा है. इसे दक्षिण की गंगा के नाम से भी जाना जाता है.
2/5

महाराष्ट्र के त्रयंबकेश्वर से निकलने वाली गोदावरी को ही बूढ़ी गंगा नदी के नाम से जाना जाता है. गंगा के बाद गोदावरी देश की दूसरी सबसे लंबी नदी है.
Published at : 19 Apr 2024 10:03 AM (IST)
और देखें
























