एक्सप्लोरर
इस जगह को कहते हैं पृथ्वी का अंत, अकेले नहीं जा सकता कोई वहां
End of Earth: इस धरती पर ऐसे कई जगह हैं, जो व्यक्ति को हैरान कर देते हैं. एक जगह ऐसा भी है, जिसे पृथ्वी का अंत कहा जाता है. आज हम आपको उसके बारे में बताएंगे.
इस जगह को कहते हैं पृथ्वी का अंत
1/3

पृथ्वी का अंत कहे जाने वाले इस जगह पर आज भी आदमी के ढ़ेर सारे कंकाल मिलते हैं. वहां सैकड़ों की संख्या में जहाज के मलबे मिलते हैं, जो कई वर्षों पहले वहां आए थे.
2/3

इसे वहां के आस-पास के लोग कंकाल तट और जहाजों का कब्रिस्तान भी कहते हैं. वहां लोग अकेले जाने से डरते हैं, क्योंकि यहां जंगली जानवर के आने का खतरा होता है.
3/3

यह जगह अफ्रीकी देश नामीबिया के समुद्र तट पर स्थित है, जिसकी लंबाई 500 किलोमीटर और चौड़ाई 40 किलोमीटर है.
Published at : 17 Oct 2023 03:56 PM (IST)
और देखें























