एक्सप्लोरर
सुसाइड बम के साथ जीता है ये जीव, दुश्मन को मिटाने के लिए करता है विस्फोट!
एक ऐसा जीव जो लकड़ियों और कार्बनिक सामान को खाने के लिए मशहूर है, वो जब अपने दुश्मन को मारता है तो खुद भी मर जाता है. चलिए आज इस खास जीव के बारे में जानते हैं.
दीमक जिसे अंग्रेजी में "Termite" कहा जाता है, एक ऐसा जीव है जो खुद को खत्म कर दुश्मन का खात्मा करने के लिए जाना जाता है.
1/5

बता दें दीमक एक सामाजिक कीट है, जो आमतौर पर कोलोनियों में पाया जाता है. इनकी कोलोनियों में हजारों से लेकर लाखों तक सदस्य हो सकते हैं. दीमकें अलग-अलग तरह के होते हैं, जिनमें सूखे लकड़ी की दीमक, भूमिगत दीमक और नम लकड़ी की दीमक शामिल हैं.
2/5

वहीं दीमक का जीवन चक्र चार मुख्य चरणों में होता है, पहला अंडा, दूसरा लार्वा, तीसरा निंफ और चौथा वयस्क. अंडे से निकलने के बाद, लार्वा विकसित होते हैं और धीरे-धीरे निंफ बन जाते हैं. निंफ, वयस्क दीमक के समान होते हैं, लेकिन उनके पंख नहीं होते. वयस्क दीमक, खासकर रानी और राजा, कोलोनियों के प्रजनन के लिए जिम्मेदार होते हैं.
Published at : 19 Oct 2024 09:21 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
बॉलीवुड

























