एक्सप्लोरर
1901 से लगातार जल रहा है ये बल्ब, जानिए 122 साल पुराने इस बल्ब को किसने बनाया है?
बिजली के बिना आज जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती. लेकिन एक वक्त था, जब बिजली तक सबकी पहुंच नहीं थी. हालांकि, उसी दौर में एक बल्ब जला और आज भी लगातार जल रहा है.
एक सदी से जल रहा है ये बल्ब
1/6

हम जिस बल्ब की बात कर रहे हैं वो आज से नहीं बल्कि 122 साल पहले से जल रहा है. सबसे बड़ी बात कि 122 साल में इस बल्ब को बस कुछ ही बार बंद किया गया है.
2/6

कैलिफोर्निया राज्य के लिवरमोर शहर में लगा ये बल्ब आज पूरी दुनिया के लिए कौतूहल का विषय बन गया है. इतने सालों से जलने के कारण इस बल्ब का नाम गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में शामिल हो गया है.
Published at : 09 Dec 2023 09:37 PM (IST)
और देखें
























