एक्सप्लोरर
इन देशों के पास हैं दुनिया की सबसे खतरनाक पनडुब्बियां, समंदर की गहराई में मचा देती हैं आतंक
Dangerous Submarines: समुद्र की गहराइयों में छिपी ये पनडुब्बियां किसी भी समय दुनिया के रणनीतिक नक्शे को बदल सकती हैं. चलिए दुनिया की कुछ ताकतवर मिसाइलों के बारे में जानते हैं.
समुद्र की सतह पर सन्नाटा और पानी के नीचे एक अलग ही दहशत, हजारों टन स्टील की लंबी, खामोश मशीनें जो किसी भी क्षण दुनिया के रणनीतिक नक्शे को बदल सकती हैं. हम बात कर रहे हैं सबसे खतरनाक पनडुब्बियों की. अमेरिका, रूस, ब्रिटेन, चीन, फ्रांस और भारत की बैलिस्टिक मिसाइल पनडुब्बियां. ये सिर्फ पनडुब्बियां नहीं, बल्कि हर देश की अंतिम चेतावनी हैं. आइए आज समुद्र में उनकी घातक मौजूदगी पर करीब से नजर डालते हैं.
1/7

न्यूक्लियर-प्रेरित दौर में पनडुब्बियां केवल समुद्री युद्ध का हिस्सा नहीं रहीं; वे अब परमाणु तिकड़ी का बेहद संवेदनशील और निर्णायक हिस्सा बन चुकी हैं.
2/7

पानी के भीतर छिपी रहने की क्षमता, लंबी अवधि की पेट्रोलिंग और इंटरकॉन्टिनेंटल श्रेणी की बैलिस्टिक मिसाइलों का समावेश, इन्हीं कारणों से कुछ सबसी प्रभावशाली और खतरनाक SSBN (बैलिस्टिक मिसाइल पनडुब्बी) दुनिया भर में सबसे ज्यादा बेहतरीन मानी जाती हैं.
Published at : 06 Nov 2025 06:20 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
























