एक्सप्लोरर
India UNESCO Festivals: यूनेस्को की सूची में कैसे शामिल होता है कोई त्योहार, अब तक कौन-कौन से फेस्टिवल इस लिस्ट में?
India UNESCO Festivals: भारत में त्योहारों का मौसम शुरू हो चुका है. आज हम जानेंगे कि भारत के कौन से त्योहार यूनेस्को की सूची में शामिल हैं और इन्हें शामिल कैसे किया जाता है.
India UNESCO Festivals: भारत को त्योहारों के देश के रूप में पहचाना जाता है. यहां के कई त्यौहार अपने सांस्कृतिक महत्व की वजह से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान प्राप्त कर चुके हैं. कई त्योहारों को यूनेस्को की अमूर्त संस्कृति विरासत सूची में शामिल किया जा चुका है. आइए जानते हैं कौन से त्योहार इस सूची में शामिल हैं और कैसे इन्हें शामिल किया जाता है.
1/6

त्योहारों को सरकार संस्कृति मंत्रालय के जरिए से नामित करती है. इसके बाद यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत के लिए अंतर सरकारी समिति उनकी समीक्षा करती है. यदि विरासत अमूर्त मानदंडों को पूरा करती है और समुदाय में उनकी मान्यता होती है तो उन्हें शामिल कर लिया जाता है.
2/6

पूरी दुनिया में तीर्थ यात्रियों का सबसे बड़ा शांतिपूर्ण जमावड़ा माने जाने वाले कुंभ कोई यूनेस्को ने पवित्र कलश का त्यौहार बताया है. इसे भी लिस्ट में शामिल किया गया है.
Published at : 29 Sep 2025 03:34 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट


























