एक्सप्लोरर
एक नहीं है होटल और मोटल शब्द, जानिए दोनों के बीच का बड़ा अंतर
अक्सर हम होटल-मोटल शब्दों का इस्तेमाल एक ही शब्द में कर लेते हैं और इन दोनों को एक ही समझते हैं, लेकिन आज हम इन दोनों के बीच का बड़ा अंतर बताने जा रहे हैं.

आपने कभी न कभी होटल में स्टे जरुर किया होगा, उस समय आपने किसी के मुंह से होटल-मोटल शब्द सुन लिया होगा. अक्सर लोग इस गलतफहमी का शिकार हो जाते हैं कि ये दोनों शब्द एक ही हैं.
1/5

लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन दोनों ही शब्दों के बीच बहुत बड़ा अंतर है. दरअसल होटल और मोटल दोनों ही दो अलग-अलग चीजें हैं.
2/5

दरअसल होटल लोगों के रुकने के लिए एक जगह होती है, जहां पर लोग काफी खर्च कर स्टे करते हैं. होटल में कई कमरे होते हैं, साथ ही यहां एक साथ कई गाड़ियों की पार्किंग, खाने जैसी सुविधाएं भी गेस्ट को मिलती हैं.
3/5

भारत की मशहूर होटलों में ताज, ओबेरॉय, रेडिसन, ली मेरिडियन जैसी बड़ी होटलों का नाम आता है. इन होटलों को वन से लेकर सेवन स्टार तक की कैटेगरी में बांटा गया है.
4/5

वहीं मोटल, मोटर और होटल शब्द से मिलकर बना है. दरअसल हाईवे पर मौजूद इस जगह पर लंबा सफर करने वाले रुक जाते हैं.
5/5

यहां होटल जैसी सुविधाएं नहीं होतीं बल्कि कमरे के पास ही पार्किंग बनी होती है और विश्राम की सुविधा होती है. ये ज्यादातर विदेशों में होते हैं.
Published at : 05 Jun 2024 07:02 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement