एक्सप्लोरर
ये है दुनिया की सबसे संकरी नदी, जिसे एक छलांग में भी कर सकते हैं पार
Narrowest River In The World: क्या आपने कभी ऐसी नदी के बारे में सुना है जिसे एक इंसान एक छलांग में पार कर सके? हां, यह कोई कहानी नहीं बल्कि हकीकत है. जानें यह नहीं कहां पर बहती है.
पृथ्वी पर नदियां हमेशा से सभ्यताओं का प्रतीक रही हैं. कहीं वे जीवन का आधार बनीं, तो कहीं विनाश का कारण, लेकिन इन्हीं में एक नदी ऐसी भी है, जो अपनी चौड़ाई की वजह से दुनिया में अलग पहचान रखती है. यह है हुआलाई नदी (Hualai River), जिसे दुनिया की सबसे संकरी नदी कहा जाता है. यह नदी इतनी पतली है कि एक व्यक्ति आसानी से एक किनारे से दूसरे किनारे पर छलांग लगाकर पहुंच सकता है.
1/7

यह अनोखी नदी उत्तरी चीन में बहती है और लगभग 17 किलोमीटर लंबी है. रिपोर्ट्स के अनुसार, यह नदी करीब 10,000 साल पुरानी है और आज भी अपनी प्राकृतिक धारा के साथ बह रही है.
2/7

इसकी सबसे बड़ी विशेषता है इसकी चौड़ाई जो औसतन सिर्फ 15 सेंटीमीटर है. इतना ही नहीं, कुछ हिस्सों में इसकी चौड़ाई 4 सेंटीमीटर तक सिमट जाती है.
Published at : 06 Nov 2025 06:50 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट

























