एक्सप्लोरर
भारत से आधे दामों पर चीन में कैसे बिकती है टेस्ला? जानें अपने देश में कितना बढ़ जाता है टैक्स
Tesla Model Y Price: भारत में भी एलन मस्क की कंपनी टेस्ला का शोरूम खोला जा चुका है, लेकिन इस कार की कीमतें बहुत ज्यादा है. चलिए जानें की चीन की अपेक्षा इसका दाम इतना क्यों है.
दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क की कंपनी टेस्ला ने मुंबई में अपना शोरूम खोल लिया है. ऐसे में अब भारत की सड़कों पर भी टेस्ला के नए मॉडल देखने को जल्दी मिलने वाले हैं. कंपनी ने भारत में Y मॉडल कार को लॉन्च किया है, लेकिन इस गाड़ी की कीमत भारत में अन्य गाड़ियों की अपेक्षा बहुत ज्यादा है. जो कार अमेरिका और चीन में आधे दाम पर मिल रही है, भारत में आने के बाद उसका दाम आखिर दोगुना क्यों हो रहा है, चलिए जानें.
1/7

टेस्ला के रेट इतने ज्यादा होने की वजह से लोग सबसे ज्यादा नाराज हैं और कह रहे हैं कि आखिर कार की कीमत इतनी ज्यादा क्यों लगाई जा रही है. कार की कीमत का करीब आधा पैसा सरकार के पास जाएगा.
2/7

इस कार को भारत में लाने और कुछ लग्जरी चीजों पर टैक्स लगाने की वजह से इस कार की कीमत इतनी ज्यादा है. अभी टेस्ला चीन में बनी कारों को भारत में लाकर बेच रही है.
Published at : 01 Aug 2025 06:56 AM (IST)
और देखें

























