एक्सप्लोरर
वेट घटाने को सिल लिया मुंह तो किसी ने पलक काट लीं, यहां देखें अजीबो-गरीब सर्जरी की पूरी लिस्ट
जापान में एक मां ने अपनी 9 साल की बच्ची की सर्जरी सिर्फ इसलिए करा दी, ताकि वह सुंदर दिखे. ये नई बात नहीं है. लोग ऐसी बहुत सी अजीबो-गरीब सर्जरी कराते हैं. आइए ऐसी ही कुछ और सर्जरी के बारे में जानें.
वजन घटाने की सर्जरी अजीब सर्जरी
1/5

दक्षिण अफ्रीका में अविवे माजोसिवे नाम की एक महिला ने वजन कम करने के लिए अपने दांतों को तार से सिल लिया है. ये ओर्थोडोंटिक ब्रैकेट हैं, जिनसे दांतों में तार लपेटे जाते हैं, जो जबड़े को बंद रखते हैं. माजोसिवे को ब्रेस्ट सर्जरी कराने के लिए डॉक्टरों ने वजन कम करने को कहा. माजोसिवे ने हफ्ते में दो दिन व्रत के जरिए 12 किग्रा तक अपना वजन कम भी कर लिया है. वजन घटाने की यह प्रक्रिया काफी विवादास्पद है.
2/5

आजकल के अभिभावक बच्चे के सुंदर दिखने के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार रहते हैं. ऐसा ही एक मामला जापान में हुआ. यहां एक मां ने अपनी 9 साल की बेटी की दोनों पलकों की प्लास्टिक सर्जरी सिर्फ इसलिए करवा दी ताकि वह सुंदर दिखे. इस सर्जरी के कारण बच्ची की जान पर बन आई थी, जहां सर्जरी में 20 मिनट लगने थे, लेकिन 2 घंटे तक डॉक्टर्स मशक्कत करते रहे. इतना समय लगने का कारण एनेस्थीसिया का सही काम न करना भी था. बच्ची की मां रुचि ने खुद इस घटना की जानकारी मीडिया को दी.
Published at : 15 Nov 2022 10:54 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
























