एक्सप्लोरर
सबसे पहले साबुन कहां बना, आखिर किसके दिमाग में आया था आइडिया
हर घरों में साबुन का इस्तेमाल होता है. शरीर,बर्तन और साफ सफाई के लिए भी अलग-अलग साबुन बाजार में उपलब्ध है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि साबुन सबसे पहले कहां बना था और ये किसके दिमाग का आइडिया है.
साबुन
1/5

अमेरिकन क्लीनिंग इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट के मुताबिक प्राचीन बेबीलोन सभ्यता से भी हजारों साल पहले साबुन के इस्तेमाल के प्रमाण मिले हैं. पुरातत्वविदों को इस बात के प्रमाण मिले हैं कि प्राचीन बेबीलोन के लोग 2800 ईसा पूर्व साबुन बनाना जानते थे. क्योंकि उस वक्त के मिट्टी के सिलेंडरों में साबुन जैसी सामग्री मिली है. बता दें कि इन पर लिखा था कि हम 'राख के साथ उबली हुई चर्बी' (साबुन बनाने की एक विधि) का उपयोग सफाई के लिए करते हैं.
2/5

पुराने अभिलेखों से यह भी पता चलता है कि प्राचीन मिस्रवासी नियमित रूप से स्नान करते थे. वहीं लगभग 1500 ईसा पूर्व के एक चिकित्सा दस्तावेज एबर्स पेपिरस में जानवरों और वनस्पति तेलों को एल्केलाइन साल्ट के साथ मिलाकर साबुन जैसी सामग्री बनाने का वर्णन किया गया है. इसका उपयोग त्वचा रोगों के इलाज के साथ-साथ शरीर को साफ करने के लिए भी किया जाता है.
Published at : 09 Feb 2024 09:14 PM (IST)
Tags :
Soapऔर देखें
























