एक्सप्लोरर
Snakes:सांप अपनी केंचुल क्यों उतारते, इस वजह से रंगीन सांप के केंचुल भी होते हैं पारदर्शी
दुनियाभर में सांपों की हजारों प्रजातियां मौजूद हैं. कुछ सांप बहुत जहीरीले और रंगीन होते.कुछ सांप बिल्कुल साधारण रंगों में दिखते हैं.क्या आप जानते हैं कि रंगीन सांप का केंचुल भी पारदर्शी क्यों होता है.
माना जाता है कि सांप का केंचुल जिन्हें मिलता है वो बहुत भाग्यशाली होते हैं. लेकिन क्या आप जानते हें कि रंगीन सांप का केंचुल किस रंग का होता है.
1/7

जानकारी के मुताबिक सांप के असल चमकीले रंग उसकी फिक्स त्वचा के भीतर होते हैं. वहीं ऊपर के शल्क आमतौर पर पारदर्शी होते हैं. इसी वजह से सांप जब अपनी शल्क यानि केंचुल उतारता है तो ये आमतौर पर पारदर्शी या सफेद रंग की होती है. हालांकि कभी कभी सांप की त्वचा पर गहरे भूरे रंग काली धारियां या धब्बे भी नजर आते हैं.
2/7

सांप अलग-अलग समय पर अपना केंचुल निकालते हैं. जैसे किंग कोबरा साल में करीब पांच बार अपनी त्वचा यानी केंचुली छोड़ते हैं. हालांकि सांप कितनी बार अपनी केंचुली उतारता है. ये उसकी उम्र और प्रजाति पर भी निर्भर करता है. एक्सपर्ट के मुताबिक युवा सांप हर दो सप्ताह में अपनी स्कीन उतार सकते हैं, जबकि बूढ़े सांप साल में केवल दो बार ही ऐसा कर सकते हैं.
Published at : 01 Apr 2024 02:10 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड























