एक्सप्लोरर
क्या नागिन वाकई में लेती है बदला? जानें कितनी होती है सांपों की याद्दाश्त
Snakes: बचपन में हमने ऐसी कई कहानियां सुनी हैं, जिन पर कई लोग आज तक यकीन करते हैं और मानते हैं कि वाकई में ऐसा होता है.
सांपों के पास क्या वाकई होती है याद्दाश्त?
1/6

ऐसी ही एक कहानी नाग और नागिन को लेकर भी है, जिसमें कहा जाता है कि नागिन बदला जरूर लेती है.
2/6

नाग और नागिन के इस बदले की कहानी को कई बॉलीवुड फिल्मों में भी दिखाया गया है.
3/6

अब बड़े होकर सबके मन में ये सवाल एक बार जरूर आता है कि क्या वाकई में नागिन चीजों को याद रखती है और बदला लेकर ही दम लेती है.
4/6

दरअसल सांपों में याद रखने की क्षमता नहीं होती है, ये इंसानों की तरह चीजों को याद नहीं रख पाते हैं.
5/6

सांप कुछ ही चीजों को याद रखते हैं, जैसे कुछ सांपों को ये याद रहता है कि उनके खाने का क्या समय है.
6/6

सांपों के सूंघने की क्षमता काफी ज्यादा होती है, लेकिन वो किसी तस्वीर को अपने दिमाग में याद नहीं रख पाते हैं. यानी बदला लेने वाली बात सिर्फ एक कहानी है.
Published at : 02 Jan 2024 02:00 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
क्रिकेट
इंडिया
























