एक्सप्लोरर
इन चीजों की गंध से डरते हैं सांप, इनमें से कुछ आपके घर में मौजूद
सांप को दुनिया का सबसे खतरनाक जानवर माना जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर सांप किन चीजों से डरते हैं. इनमें से कुछ चीजें आपके घरों में भी मौजूद है. देखिए पूरी लिस्ट...
सांप दुनिया का सबसे खतरनाक जानवर है. लेकिन सांप भी कुछ चीजों से बहुत डरता है. वो इन चीजों के आस-पास भी नहीं आता है.
1/5

जानकारी के मुताबिक सांप जल्दी किसी को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं. लेकिन खतरा भांपते ही अपने आत्मरक्षा के हथियार के रूप में सामने वाले व्यक्ति को काटते हैं. कांटने के बाद कुछ सांपों का जहर इतना खतरनाक होता है कि अगर सही समय से इलाज नहीं मिला तो व्यक्ति की मौत हो सकती है.
2/5

लेकिन सांप भी कुछ गंध से बहुत दूर भागते हैं. इतना ही नहीं अगर सांप के पास उन चीजों को रखते हैं तो वो आस-पास भी नहीं आते हैं.
3/5

जानकारी के मुताबिक सांप खासकर मिट्टी के तेल की गंध बर्दाश्त नहीं करते हैं. सांप मिट्टी का तेल जहां गिरा होता है, उसके आस-पास भी नहीं घूमते हैं.
4/5

हालांकि एनिमल वेबसाइट एज़-एनिमल ने ऐसी 14 चीजें बताई हैं, जिन्हें सूंघते ही सांप चलते बनते हैं. इनमें लहसुन और प्याज़ प्रमुख हैं. इसके अलावा, पुदीना, लौंग, तुलसी, दालचीनी, सिरका, नींबू और सबसे महत्वपूर्ण अमोनिया गैस भी हैं.
5/5

इसके अलावा कई बार धुएं से सांप भी प्रभावित हो जाते हैं. क्योंकि सांप को धुंए को बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं. सांपों को इन सभी चीजों की गंध बहुत अजीब लगती है, इसलिए वे इससे दूर भागने की कोशिश करते हैं. डिस्क्लेमर: रिपोर्ट में लिखी गई जानकारी की ज़िम्मेदारी एबीपी न्यूज की नहीं है. सांप से जुड़े किसी भी सही जानकारी के लिए किसी विशेषज्ञ से संपर्क करें.
Published at : 26 Mar 2024 09:59 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
हिमाचल प्रदेश
इंडिया
बॉलीवुड
क्रिकेट

























