एक्सप्लोरर
Riot Free State: यह है भारत का एकमात्र राज्य जहां कभी दंगा नहीं हुआ, जानिए क्या है शांति की वजह
Riot Free State: भारत का सिक्किम और केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप ऐसी जगह हैं जहां आज तक कोई भी बड़ा दंगा नहीं हुआ है. आइए जानते हैं इन जगहों का इतिहास और दंगा ना होने के पीछे की वजह.
Riot Free State: भारत ने कई दशकों से सांप्रदायिक और सामाजिक तनाव झेलें हैं. फिर चाहे वह बड़े पैमाने पर हुए दंगे हो या फिर स्थानीय संघर्ष, ऐसी घटनाओं ने अक्सर देश की राजनीति और सामाजिक स्थिति को प्रभावित किया है. लेकिन आज हम बात करने जा रहे हैं भारत के एक ऐसे राज्य की जिसमें आज तक कोई भी दंगा नहीं हुआ। यह राज्य है सिक्किम और एक केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप. आइए जानते हैं इन जगहों के बारे में.
1/6

भारत के सबसे छोटे केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप की आबादी लगभग 70,000 है. छोटी आबादी होने की वजह से यहां पर आपसी संबंध काफी ज्यादा मजबूत हैं, जिस वजह से यहां शांति है.
2/6

इसी के साथ सिक्किम की भी सीमित आबादी है और दोनों क्षेत्र अलग-अलग धार्मिक और जातीय समूहों के बीच सह अस्तित्व का शानदार उदाहरण है. सिक्किम में नेपाली, लेप्चा और भूटिया आबादी होने के साथ भी यहां पर सांप्रदायिक सम्मान और संस्कृति काफी ज्यादा है.
Published at : 02 Oct 2025 05:59 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
इंडिया

























