एक्सप्लोरर
भारत में सबसे ज्यादा महंगा बिकता है यहां का गेहूं, एक रोटी इतने की है
गेहूं की खेती उत्तर भारत में सबसे ज्यादा देखने को मिलती है. खासतौर से उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के किसान इसकी खेती खूब करते हैं.
आपने सामान्य गेहूं के बारे में खूब सुना है, उसे देखा है, उसके आंटे की रोटी खाई है. लेकिन क्या आपने देश के सबसे महंगे गेहूं की रोटी खाई है. चलिए आपको उसके बारे में बताते हैं.
1/6

हम जिस गेहूं की बात कर रहे हैं वह मध्य प्रदेश के एक खास इलाके में उगाया जाता है. उसे बाजार में शरबती गेहूं कहा जाता है. मार्केट में इस गेहूं की कीमत सामान्य गेहूं से कहीं ज्यादा है.
2/6

इसे उगाने वाले किसान अपना गेहूं खेत से ही बड़ी-बड़ी कंपनियों के बेच देते हैं. ये कंपनियां फिर इस गेहूं को विदेश एक्सपोर्ट कर देती हैं. वहीं कुछ कंपनियां इस गेहूं का आटा बना कर, इसे देश के बड़े-बड़े होटलों और रेस्टोरेन्ट्स में सप्लाई करती हैं.
Published at : 07 Jun 2024 06:33 PM (IST)
और देखें























