एक्सप्लोरर
Shah Jahan Cut Arms of Labourers: ताजमहल बनवाने के बाद क्या शाहजहां ने वाकई कटवा दिए थे मजदूरों के हाथ, हकीकत में क्या हुआ था? जान लीजिए इतिहास
Shah Jahan Cut Arms of Labourers: ताजमहल बहुत ही खूबसूरत है. कहा जाता है कि इसको बनवाने के बाद शाहजहां ने मजदूरों के हाथ कटवा दिए थे. लेकिन इसको लेकर इतिहास कुछ और कहता है.
Shah Jahan Cut Arms of Labourers: ताजमहल दुनिया के सात अजूबों में शुमार है. दुनिया भर से लोग इसे देखने के लिए आते हैं और इसकी खूबसूरती की तारीफ किए बिना रह नहीं पाते हैं. पर्यटक यहां आने के बाद इसमें की हर वो चीज देखना चाहते हैं जो उन्होंने सिर्फ किताबों में पढ़ी है या किस्से कहानियों में सुनी है. इन्ही किस्सों में से एक है कि जब ताजमहल बना था उस वक्त शाहजहां ने मजदूरों के हाथ कटवा दिए थे. लेकिन इसमें कितनी सच्चाई है. इस इतिहास से रूबरू होते हैं.
1/7

इतिहास में शाहजहां का नाम कई महिलाओं के साथ जोड़ा जा चुका है, लेकिन कहा जाता है कि शाहजहां सबसे ज्यादा प्यार सिर्फ मुमताज महल से करते थे. ताजमहल को उन्होंने मुमताज की याद में ही बनवाया था.
2/7

मुमताज से न सिर्फ शाहजहां बहुत प्यार करते थे, बल्कि राजपाट में भी मुमताज पर उसी तरीके से निर्भर रहते थे. शाहजहां के गद्दी संभालने के चार साल के बाद ही मुमताज का निधन हो गया था, नहीं तो मुगल सिंहासन पर उसका प्रभाव और ज्यादा देखने को मिलता.
Published at : 15 Mar 2025 04:39 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड
























