एक्सप्लोरर
अकेलापन फील कर रही महिलाओं के लिए जन्नत है यह देश, रेंट पर मिलता है ब्वॉयफ्रेंड
Renting Boyfriend Service: जापान में अकेलापन महसूस करने वाली महिलाओं के लिए खास सुविधा उपलब्ध है. यहां 'रेंट में बॉयफ्रेंड' सर्विस उपलब्ध है क्या है ये सर्विस? कैसे करती है काम? चलिए जानते हैं.
Renting Boyfriend Service: जापान में कुछ अकेली महिलाएं 'किराए के बॉयफ्रेंड' ले रही हैं. महिलाएं पैसे खर्च करके इन पुरुषों को एक घंटे या दिन के लिए बुक करती हैं, जैसे कॉफी पीने, घूमने या बात करने के लिए. जापान में 'रेंट-अ-बॉयफ्रेंड' का चलन तेजी से बढ़ रहा है.
1/7

काम की भागदौड़, परिवार से दूरी और दोस्तों का कम होना अक्सर अकेलापन बढ़ाता है. अकेलेपन से परेशान हर लड़की ये सोचती है कोई साथी हो जिसके साथ वो घूम सके, बातें करे या बस साथ बैठकर चाय पीए. लेकिन क्या होगा अगर आप चाहें तो रेंट पर एक बॉयफ्रेंड ले आएं?
2/7

जी हां, अब जमाना बदल गया है. बॉयफ्रेंड बनाने के लिए अब पापड़ बेलने की जरूरत नहीं है 'रेंट-अ-बॉयफ्रेंड' या 'रेंट-अ-गर्लफ्रेंड' जैसी सर्विसेज जापान में तेजी से पॉपुलर हो रही हैं.
3/7

यह सेवा मुख्य रूप से टोक्यो और अन्य बड़े शहरों में उपलब्ध है जहां महिलाएं अपने मन पसंद बॉयफ्रेंड को चुन सकती हैं. इसके लिए कई वेबसाइट या ऐप हैं जहां उन्हें ढेर सारे बॉयज की प्रोफाइल मिलती हैं जिसके जरिए वो रेंट पर बॉयफ्रेंड ले सकती हैं.
4/7

दरअसल ऑस्ट्रेलिया की एक महिला ने टोक्यो में एक विज्ञापन के जरिए दो घंटे की डेट बुक की. इस डेट की कीमत करीब 18 हजार रुपये थी और बाकी खर्चे भी उसे ही करने थे.
5/7

लड़की को नरूमी नाम के एक 26 साल के लड़के की प्रोफाइल पसंद आई तो उसने उसे बुक कर लिया. इतना ही नहीं लड़की को ये डेट इतनी पसंद आई की उसने एक घंटे और डेट बढ़ा दी जिसके लिए उसे और पैसे खर्च करने पड़े.
6/7

बता दें कि जापान में 47% से ज्यादा लोग सिंगल हैं. जिन्हें शादी करने के लिए कोई योग्य जीवनसाथी नहीं मिल रहा है. खासकर 30-40 साल की महिलाएं अक्सर अकेलापन महसूस करती हैं. ऐसे में जापान ने एक अनोखा रास्ता निकाला 'रेंटल बॉयफ्रेंड सर्विस'.
7/7

जापान में अकेलापन एक बड़ी समस्या है. कई महिलाएं कहती हैं कि उन्हें कोई सुनने वाला नहीं ऐसे में रेंटल बॉयफ्रेंड भावनात्मक सपोर्ट देता है.
Published at : 13 Sep 2025 06:00 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























