एक्सप्लोरर
Girlfriend On Rent: एक खास काम के लिए लड़के हायर कर रहे किराये की गर्लफ्रेंड, यहां हो रहा यह बिजनेस
Rental Girlfriend : कई लोग कमिटमेंट की वजह से रिलेशनशिप में नहीं आना चाहते हैं. हालांकि, फिर भी पैरेंट्स शादी का प्रेशर डालते रहते हैं. ऐसे लोगों के लिए चीन में किराये की GF का बिजनेस चल रहा है.
गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड
1/5

आपने किराये पर घर के बारे में सुना होगा. किराये के घरेलू सामान के बारे में सुना होगा. यहां तक कि किराये पर कपड़े या ज्वैलरी भी सुनी होगी, लेकिन क्या कभी किराये पर इंसान के बारे में सुना है? इंसान भी नहीं बल्कि गर्लफ्रेंड. सुनने में अजीब लग रहा है, लेकिन चीन में किराये गर्लफ्रेंड हायर करने का बिजनेस खूब ट्रेंड में है.
2/5

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने एक चौंकाने वाली रिपोर्ट पेश की है. रिपोर्ट के अनुसार किराये पर गर्लफ्रेंड वाले इस बिजनेस में लड़कियां अपनी मर्जी से आती हैं. लड़कियां इस काम से काफी पैसे भी कमा रही हैं. यह सब सुनकर अभी तक आप शॉक्ड ही होंगे, लेकिन यह सुनकर और अजीब लगेगा कि कंपनीयों में नौकरी करने वाली लड़कियां भी वीकेंड की छुट्टी होने पर किराये पर गर्लफ्रेंड बनकर पैसे कमा रही हैं.
Published at : 23 Mar 2023 07:15 PM (IST)
और देखें
























