एक्सप्लोरर
महिलाओं से क्या है छप्पन छुरी का नाता, जानें सबसे पहले किसे मिला था ये नाम
Relation Of Chappan Churi With Women: आपने अक्सर सुना होगा कि महिलाओं को छप्पन छुरी पुकारा जाता है. लेकिन ऐसा क्यों है और सबसे पहले छप्पन छुरी किसे कहा गया था.
हमारे यहां कई बार महिलाओं को छप्पन छुरी जैसे शब्द से पुकारा जाता है. लेकिन ऐसा क्यों है कि छप्पन छुरी जैसा शब्द इस्तेमाल किया जाता है. इस शब्द की कहानी एक तवायफ से जुड़ी हुई है, जो कि इलाहाबाद की रहने वाली थी. इलाहाबाद में एक ऐसी तवायफ थीं जिनका नाम था जानकी बाई. वो दिलों पर छुरियां चलती तो जरूर थीं, लेकिन उनका नाम भी छप्पन छुरी था. चलिए जानें ऐसा क्यों था.
1/7

बॉलीवुड की कई फिल्मों के डायलॉग्स में छप्पन छुरी का इस्तेमाल हुआ है. जिसमें ऐसा लगता है कि एक ऐसी स्त्री की बात हो रही है, जो कि नजरों से अदाओं से दिलों पर छुरियां चलाती थी.
2/7

जानकीबाई के जन्म के बाद उनके पिता ने मां और बेटी दोनों को छोड़ दिया था. हालात ऐसे हुए कि दोनों को इलाहाबाद के एक कोठे पर बेच दिया गया. वो कोठे की जिंदगी में ऐसी रमीं कि एक दिन उसकी मालकिन हो गईं.
Published at : 30 May 2025 07:36 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट

























