एक्सप्लोरर
यहां रेड कलर की लिपस्टिक लगा ली तो पकड़ लेगी पुलिस, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप
Red Lipstick Banned: लिपस्टिक महिलाओं के फैशन का अहम हिस्सा है. लेडीज इसे लगाना बहुत पसंद करती हैं. लेकिन एक जगह ऐसी है जहां अगर आपने इसे लगाया तो आपको पुलिस पकड़ सकती है.
फैशन की दुनिया में लाल रंग की लिपस्टिक का बड़ा महत्व होता है. जो महिलाएं लिपस्टिक लगाना पसंद करती हैं उनके कलेक्शन में लाल रंग की लिपस्टिक जरूर होती है. यह हर मौके पर लगाई जा सकती है. माना जाता है कि इस कलर की लिपस्टिक लगाने से महिलाओं का आकर्षण दोगुना हो जाता है. लेकिन एक जगह ऐसी भी है, जहां पर लाल रंग की लिपस्टिक लगाने की इजाजत महिलाओं को नहीं है. अगर वो ऐसा नहीं करती हैं तो इसके लिए सजा भी मिलती है.
1/7

दुनिया जहां एक तरफ मॉर्डन विचारों से प्रेरित हो रही है, वहीं नॉर्थ कोरिया में अभी भी पिछड़ी विचारधारा के साथ ही शासन चलाया जा रहा है.
2/7

यहां पर आज भी कुछ मायनों में महिलाएं पिछड़ेपन का सामना कर रही हैं. नॉर्थ कोरिया में रहने-खाने, सोने-बैठने के अलावा हेयर स्टाइल, मेकअप और रोजमर्रा के काम पर भी बैन है.
Published at : 23 Apr 2025 09:02 AM (IST)
और देखें























