एक्सप्लोरर
जानते हैं आपके होठों का रंग लाल या गुलाबी ही क्यों होता है? ये है इसकी वजह
आपके होठों (Lips) का रंग आपकी स्किन टोन जैसा नहीं होता है. जानते हैं ऐसा क्यों होता है? इसका जवाब इंग्लैंड की लोबोरो यूनिवर्सिटी में ह्यूमन बायोलॉजी के प्रोफेसर नोएल कैमरॉन ने दिया. आइए जानते हैं...
गुलाबी और लाल होठों का राज (सोर्स: गूगल)
1/4

लाइव साइंस की एक रिपोर्ट के अनुसार, होंठ की स्किन शरीर की स्किन के मुकाबले काफी पतली और सेंसिटिव होती है. होठों की स्किन के पीछे खून की लाखों नलियां होती हैं जो लाल रंग की होती हैं. इनकी वजह से ही होठों का रंग लाल दिखता है. आइए अब जान लेते हैं कि होठों पर स्किन का रंग क्यों नहीं चढ़ता है.
2/4

नोएल बताते हैं कि चेहरे की स्किन में कोशिकाओं की 16 पर्त होती हैं, जबकि होंठों पर मात्र 3 से 4 पर्तें ही होती हैं. जिस वजह से इनका रंग हल्का होता है. इसके अलावा स्किन के रंग में मुख्य भूमिका में रहने वाले मिलेनोसाइट्स की संख्या होंठ की स्किन पर कम होती है. इसीलिए इससे जो रंग स्किन को मिलता है वो होठों को नहीं मिलता है.
Published at : 21 Dec 2022 05:46 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
विश्व
बॉलीवुड
























