एक्सप्लोरर
Tattoo In Eyes: बदन के अलावा आंखों में भी टैटू करवाते हैं लोग, इतने लाख का है ये दर्दनाक शौक
Tattoo In Eyes: लोगों में टैटू का चलन तेजी से बढ़ा है. बदन पर टैटू के अलावा आजकल लोग अपनी आंखों के अंदर भी करवाने लगे हैं. इसमें लाखों रुपये का खर्चा आता है और ये बहुत रिस्की भी है.
Tattoo In Eyes: भारत समेत दुनियाभर के देशों में टैटू का फैशन तेजी से बढ़ चुका है. हालांकि भारत में ये रिवाज काफी पुराना है. आपने अपने घरों में कई बार बुजुर्गों के हाथों पर टैटू के जरिे कुछ न कुछ लिखा देखा होगा. अब इसे टैटू बोलिए या गोदना एक ही बात है. आदिवासियों में तो गोदना गुदवाने की प्रक्रिया सदियों पुरानी है. युवाओं में अब इसका क्रेज बहुत तेजी से बढ़ा है. क्रिकेटर से लेकर फिल्मी सितारे भी इससे अछूते नहीं हैं. यही तो वजह है भारत में टैटू इंडस्ट्री हर साल तकरीबन 20,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का रेवेन्यू जनरेट करती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि लोग आजकल आंखों में भी टैटू कराने लगे हैं.
1/7

टैटू बनवाने के शौक में लोग इस हद तक जा रहे हैं कि वो अपनी आंखों में भी टैटू करवा ले रहे हैं. आंखों में टैटू का मतलब आंखों के आसपास टैटू से नहीं, बल्कि आंखों के अंदर के टैटू से है.
2/7

जी हां लोग आंखों की कॉर्निया पर टैटू करवा रहे हैं. आपको ये बात सुनने में भले ही अजीब लग रही हो, लेकिन ये सच बात है. इंडिया में भी दिल्ली के एक टैटूग्राफर ने आंखों के अंदर टैटू करवा रखा है.
Published at : 07 Mar 2025 10:56 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
इंडिया
बॉलीवुड
























