एक्सप्लोरर
1987 में हर संडे एक घंटे लेट होती थी बिहार की यह पैसेंजर ट्रेन, हकीकत आज भी उड़ा देती है होश
Train Late Every Sunday For Ramayan: ट्रेन के लेट होने से सभी लोग परेशान रहते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि 1987 में जब ट्रेन लेट होती थी तो सभी यात्री खुश होते थे. चलिए जानें कि ऐसा क्यों होता था.
रामानंद सागर की रामायण का क्रेज आज भी लोगों में से गया नहीं है. आज भी लोग रामायण देखना उतना ही पसंद करते हैं, जितना कि वे आज से 20 साल पहले पसंद करते थे. पहले के समय में तो रामायण के कई किस्से मशहूर हैं कि किसी ने रामायण के लिए अपनी शादी टाल दी, तो किसी ने परिजन का अंतिम संस्कार. लेकिन क्या आपको पता है कि इसी रामायण की वजह से एक ट्रेन हर संडे को लेट चलती थी. आइए जानें वो किस्सा.
1/7

रामानंद सागर के पौराणिक शो रामायण का देश और सामाजिक तबके पर गहरा असर पड़ा है. जब भी रामायण पूरे देश में संडे को टीवी पर प्रसारित की जाती थी, तो जैसे पूरा देश उतनी देर के लिए ठहर सा जाता था.
2/7

रामायण ने दर्शकों का एक ऐसा वर्ग बना लिया था, जो कि हर एपिसोड देखना चाहता था और उसे एक सेकेंड के लिए भी मिस नहीं करना चाहता था.
Published at : 04 May 2025 05:45 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
























