एक्सप्लोरर
पहलगाम में हमला करने वाला आतंकी निकला SSG कमांडो, जानें क्या काम करती है पाकिस्तान की ये फोर्स
SSG Commando Force: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के हर मुद्दे पर बात की जा रही है. इसी क्रम में आज हम जानते हैं कि आखिर एसएसजी कमांडो का क्या काम होता है.
पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार तीन आतंकवादियों की पहचान की गई थी, जिसमें से एक आतंकी हाशिम मूसा उर्फ सुलेमान के बारे में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. खबर है कि यह आतंकी पहले पाकिस्तानी सेना के स्पेशल फोर्स एसएसजी का कमांडो था. लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि आखिर पाकिस्तानी SSG कमांडो करते क्या हैं? चलिए बताएं.
1/7

पलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच जंग जैसे हालात देखने को मिल रहे हैं. इससे दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ चुका है.
2/7

आशंका जताई जा रही है कि भारत-पाकिस्तान के बीच कभी भी युद्ध हो सकता है. इससे नुकसान झेलना पड़ सकता है, लेकिन पाकिस्तान को सबक मिलना जरूरी है.
3/7

हालांकि युद्ध से पहले भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सिंधु जल समझौता खत्म करना और पाकिस्तानी नागरिकों को उनके देश वापस भेजने जैसे कड़े फैसले ले लिए हैं.
4/7

अब बात करते हैं पाकिस्तान के SSG कमांडो की. इस फोर्स को पाकिस्तान की सबसे खतरनाक कमांडो फोर्स माना जाता है.
5/7

एसएसजी कमांडो फोर्स का पूरा नाम कमांडो फोर्स स्पेशल सर्विस ग्रुप है, जो कि खासतौर से आतंकी हमले, वीआईपी की सुरक्षा और हाइजैक जैसी परिस्थितियों से लड़ने में माहिर होती है.
6/7

एसएसजी कमांडो की ट्रेनिंग बहुत कठिन होती है. खबरों की मानें तो इन कमांडोज को ट्रेन करने के लिए अमेरिकी नौसेना के सील कमांडोज के पास भेजा जाता है.
7/7

एसएसजी कमांडो डायरेक्ट एक्शन, विदेशी आंतरिक सुरक्षा, अपरंपरागत युद्ध मिशन, आतंकवाद विरोधी अभियान जैसे मिशन में शामिल होते हैं.
Published at : 29 Apr 2025 12:22 PM (IST)
और देखें

























