एक्सप्लोरर
सिर्फ अल्फांसो को ही मानते हैं आम तो देख लें यह लिस्ट, जानें गुजरात के कौन-कौन से आम मचाते हैं धूम?
गुजरात में आमों की बहुत सी वैरायटी होती हैं, जो आपकी आम की भूख को और भी ज्यादा बढ़ा देंगी. जिनमें केसर, लंगड़ा, बरमासी जैसी कई किस्में शामिल हैं.
गर्मी शुरू होते ही आम के दीवानों को एक चीज की याद आना शुरू हो जाती है. वो है-आम. आम के दीवानों की दीवानगी का आलम यह है कि वे इसके लिए किसी भी हद तक कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार हो जाते हैं.
1/6

अगर आप भी आम के शौकीन हैं और आम की अलग-अलग वैरायटी ट्राई करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. दरअसल, बहुत से लोग सिर्फ हापुस(अल्फांसो) को ही आम मानते हैं, लेकिन हम आपके लिए गुजरात के आमों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं.
2/6

गुजरात का अल्फांसो आम पूरे देश में प्रसिद्ध है और इसकी दीवानगी का क्या ही कहना. यानी दुनिया के सारे फल एक तरफ और अल्फांसो आम सबसे अलग. फिर चाहें कपड़े खराब हों या पेट, दीवानों को तो बस जी भरके आम ही चाहिए.
3/6

हालांकि, गुजरात में आमों की बहुत सी वैरायटी होती हैं, जो आपकी आम की भूख को और भी ज्यादा बढ़ा देंगी. गुजरात में अल्फांसों के अलावा आम की बहुत सी वैरायटी होती हैं, जिनमें केसर, लंगड़ा, बरमासी जैसी कई किस्में शामिल हैं.
4/6

गुजरात का केसर आम यहां का सबसे प्रसिद्ध आम है, जो गिर क्षेत्र में उगाया जाता है. इसके अलावा बरमासी, वनराज,सोनपरी और अमृत आम का स्वाद भी आपको बहुत पसंद आएगा.
5/6

गुजरात में तोतापुरी, रत्नागिरी, बादाम, पायरी और दशहरी जैसे आम की किस्में भी बहुत प्रसिद्ध हैं और इनके दीवानों की भी कमी नहीं है. ये किस्में पूरे गुजरात में उगाई जाती हैं.
6/6

इसके अलावा गुजरात में एक और आम की किस्म की खोज की गई है, जिसका नाम है- आणंद रसराज या गुजरात मैंगो-1. वैज्ञानिकों का दावा है कि यह आम 12 महीने पैदा होता है और 110 दिन में तैयार हो जाता है.
Published at : 18 May 2025 09:16 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
स्पोर्ट्स























