एक्सप्लोरर
यहां नहाने गए लोग हो जाते हैं रहस्यमय तरीके से गायब! इन जगहों पर जाने से लोग घबराते हैं...
प्रकृति अपने अंदर बहुतेरे रहस्यों समेटे हुए है. कई रहस्यों को सुलझाने की वैज्ञानिक सालों से कोशिश भी कर रहे हैं, लेकिन ये रहस्य सुलझ ही नहीं पाते हैं. इस खबर में ऐसी ही कुछ रहस्यमय जगहों का जिक्र है.
रहस्यमय जगह
1/5

पेरू में स्थित 'द नाजका लाइन्स' पर कुछ ऐसी लाइन खींची गई हैं, जिन्हे देखने पर कभी आपको किसी इंसान की तस्वीर, कभी किसी जीव की तस्वीर या कभी कुछ और दिखाई देगा. खास बात यह है कि ये सिर्फ ऊंचाई से दिखाई देता है. सालों की रिसर्च के बाद भी इसके बारे में बस इतना पता लग पाया है कि लगभग 400 से 700 ई. के बीच इसे बनाया गया है.
2/5

बरमूडा ट्रायंगल का नाम दुनिया की सबसे खतरनाक और रहस्यमयी जगहों में शुमार है. इसके ऊपर कई फिल्में भी बन चुकी है. यहां पर गुरुत्वाकर्षण इतना ज्यादा है कि अपने ऊपर से गुजरने वाली हर चीज को ये ट्रायंगल अपने आगोश में ले लेता है. यह ट्रायंगल तीन जगहों के बीच में बनता है, इसलिए इसके नाम में ट्रायंगल शब्द जुड़ा हुआ है.
Published at : 16 Mar 2023 11:49 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
मध्य प्रदेश
इंडिया
क्रिकेट
बॉलीवुड



























