एक्सप्लोरर
सप्ताह के सातों दिन अलग-अलग रंग के कपड़े पहनने को लेकर मशहूर था ये मुगल बादशाह, दिलचस्प है कहानी
मुगल बादशाह से जुड़ी कई कहानियां आपने सुनी होगी. मुगल काल के दौरान भारत ने काफी उतार-चढ़ाव देखा था. कई शासकों ने दिल्ली पर राज किया.
कपड़े पहनने को लेकर मशहूर था ये मुगल बादशाह
1/5

नसीरुद्दीन हुमायूं भारत का दूसरा मुग़ल शासक था. जिनका जन्म 6 मार्च 1508 को तथा मृत्यू 27 जनवरी, 1556 को हुआ था. वह मुगल वंश के संस्थापक बाबर के पुत्र और उत्तराधिकारी था.
2/5

इसके शौक और किस्से पूरे राज्य में चर्चा का विषय हुआ करते थे. यह एक ऐसा मुगल राजा था, जिसने 15 साल का समय निर्वासन में व्यतित किया था, क्योंकि उसके हाथ से गद्दी चली गई थी.
3/5

हुमायूं ने 1530 से 1540 तक और फिर 1555 से 1556 तक शासन किया. 1540 में सूर के अफ़ग़ान शेर शाह से युद्ध में हारने के बाद, हुमायूं ने भारत पर नियंत्रण खो दिया.
4/5

मुगल बादशाह हुमायूं हफ़्ते के सातों दिन अलग-अलग रंग के कपड़े पहनते थे. यह बात सल्तनत में चर्चा का विषय रहती थी. हुमायूं को ज्योतिष में दिलचस्पी थी इसलिए वह ऐसा करता था.
5/5

मुगल शासकों को फ़ैशन और वस्त्रों में गहरी रुचि थी. उनके कपड़े ब्रोकेड और रेशम जैसी महंगी सामग्रियों से बनाए जाते थे. इन पर सोने और चांदी के धागों से कढ़ाई की जाती थी और कीमती पत्थरों से जड़ा जाता था.
Published at : 25 Nov 2023 02:13 PM (IST)
और देखें























