एक्सप्लोरर
Most Luxurious Prisons: इन देशों की जेल में लगा होता है एसी, होटल जैसे शानदार होते हैं कमरे
Most Luxurious Prisons: दुनिया की कई जेलें ऐसी हैं, जहां कैदियों को तमाम तरह की सुविधाएं मिलती हैं. कुछ जेलों में इन सुविधाओं के लिए मोटा पैसा भी लिया जाता है.
जब भी किसी जेल की बात होती है तो आपके मन में क्या पिक्चर आती है? यही कि कोई काल कोठरी होगी और उसमें एक चटाई बिछाई गई होगी. साथ ही सूखी रोटी और बाकी चीजों का खयाल आता है. यही वजह है कि लोग जेल से घबराते हैं.
1/6

अब अगर आपको हम ये बताएं कि दुनिया में ऐसी भी कई जेल हैं, जहां पर कैदियों को किसी होटल जैसी सुविधाएं मिलती हैं तो आप यकीन नहीं कर पाएंगे. हालांकि ऐसा वाकई में है और कई देशों की जेलों में तमाम सुविधाएं कैदियों को दी जाती हैं.
2/6

नॉर्वे में मौजूद Bastoy जेल एक ऐसी जेल है, जिसे लग्जरी के मामले में काफी ऊपर देखा जाता है. यहां के कैदी मछली पकड़ने से लेकर घुड़सवारी और टेनिस तक खेलते हैं. साथ ही इन्हें सनबाथ लेने का भी मौका दिया जाता है.
Published at : 17 Jun 2025 02:54 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
























