एक्सप्लोरर
दुनिया के सबसे महंगे फूल... लाखों-करोड़ों में है इनकी कीमत
सजावट से लेकर किसी को प्रपोज करने तक में फूलों का इस्तेमाल होता है. कुछ फूल सस्ते तो कुछ महंगे होते हैं, लेकिन क्या आपने करोड़ों के फूल के बारे में सुना है...?
महंगे फूल
1/5

कदुपुल फूल (Kadupul Flower) एक ऐसा फूल है जिसकी कीमत को दुनिया में आंका नहीं गया है. इस फूल को प्राइसलेस फूल के नाम से भी जाना जाता है. यह एक प्रकार का कैक्टस है, जो केवल रात में ही खिलता है और यह श्रीलंका में पाया जाता है. इस फूल को तोड़ा या काटा नहीं जा सकता है. खासियत यह है कि कदुपुल फूल अपनी खुशबू से दीवाना बना सकता है और खिलने के कुछ घंटे बाद ही सूख जाता है.
2/5

जूलियट रोज (Juliet Rose) की कीमत लगभग 130 करोड़ है. आप जरूर 130 करोड़ सुनकर चौंक गए होंगे, लेकिन यह सच है. कुछ वेबसाइट पर इस फूल की कीमत 5 मिलियन डॉलर भी है. फ्लॉवरिस्ट डेविड ऑस्टिन (David Austin) ने इसे तैयार किया था और इसे तैयार होने में 15 साल लग गए थे. इसे कई दुर्लभ फूलों की ब्रीड से जोड़कर बनाया गया है. साल 2006 में इस फूल को बेचा गया था.
Published at : 18 Mar 2023 11:40 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
























