एक्सप्लोरर
मेल या फीमेल, कौन से मच्छर पीते हैं इंसानों का खून?
गर्मी और बारिश में मच्छरों से हर कोई परेशान रहता है, ऐसे में क्या आपके मन में खयाल आया है कि आपको काटने वाला मच्छर नर होता है या मादा?
जब मच्छर काटते हैं उस जगह पर दर्द को खुजली महसूस होती है, लेकिन उस समय ये किसी के मन में ये सवाल नहीं आता कि उन्हें नर मच्छर ने काटा है या फिर मादा मच्छर ने.
1/5

हालांकि कई बार ये सवाल तो उठता ही है कि नर मच्छर ज्यादा काटते हैं या फिर मादा मच्छर?
2/5

तो आपके इस सवाल का जवाब देते हुए बता दें कि आपका ये सवाल ही सही नहीं है. जी हां, नर मच्छर तो इंसानों को काटते ही नहीं हैं.
Published at : 15 Jun 2024 01:35 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
विश्व
बॉलीवुड























