एक्सप्लोरर
ये हैं वो जीव जो कभी नहीं सोते, एक तो बर्फ में जमने के बाद भी नहीं मरता!
Facts About Animals: अच्छे स्वास्थ्य के लिए एक दिन में 6 से 8 घंटे की नींद केनाजरूरी होता है. लेकिन दुनिया में कुछ ऐसे जीव भी हैं, जिनके नींद लेने का समय जानकर आप चौंक पड़ेंगे!
कम सोने वाले जीव
1/5

वैज्ञानिक मानते हैं कि तितलियां कभी नहीं सोती हैं. वो इनके सोने को आराम करना मानते हैं. ये एक खास जगह जाकर अपनी आंखें बंद करते ही बेहोश हो जाती हैं. इस दौरान इनका बॉडी टेम्प्रेचर और हार्ट बीट कम हो जाता है.
2/5

ब्लू फिश मछली मुख्य रूप से अटलांटिक महासागर में मिलती है. यहां से ये दूसरे समुद्री तटों के लिए सफर तय करती हैं, जिस दौरान ये सोती नहीं है. ये सोने की अवस्था में भी एक्टिव रहती हैं.
3/5

डॉल्फिन मछली को ऑक्सीजन की जरूरत ज्यादा होती है, यही कारण है कि डॉल्फिन लगातार पानी में तैरती ही रहती हैं. वैज्ञानिकों के मुताबिक, डॉल्फिन कुछ वक्त के लिए अपने ब्रेन को आराम तो देती है, लेकिन कभी सोती नहीं है.
4/5

ग्रेट फ्रीगेटबर्ड (great frigatebird)भी कम सोती है. इनकी खास और हैरानी करने वाली बात यह है कि ये लगातार दो महीनों तक उड़ती रह सकती हैं.
5/5

बुल फ्रॉग मेंढक भी कभी नहीं सोता है. इसकी बॉडी में एक खासियत होती है, जो इसे बर्फ में जमने के बाद भी जिंदा रखती है. उसे 'एंटी फ्रीजिंग' सिस्टम कहते हैं.
Published at : 25 Jun 2023 12:07 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड























