एक्सप्लोरर
ये हैं वो जीव जो कभी नहीं सोते, एक तो बर्फ में जमने के बाद भी नहीं मरता!
Facts About Animals: अच्छे स्वास्थ्य के लिए एक दिन में 6 से 8 घंटे की नींद केनाजरूरी होता है. लेकिन दुनिया में कुछ ऐसे जीव भी हैं, जिनके नींद लेने का समय जानकर आप चौंक पड़ेंगे!
कम सोने वाले जीव
1/5

वैज्ञानिक मानते हैं कि तितलियां कभी नहीं सोती हैं. वो इनके सोने को आराम करना मानते हैं. ये एक खास जगह जाकर अपनी आंखें बंद करते ही बेहोश हो जाती हैं. इस दौरान इनका बॉडी टेम्प्रेचर और हार्ट बीट कम हो जाता है.
2/5

ब्लू फिश मछली मुख्य रूप से अटलांटिक महासागर में मिलती है. यहां से ये दूसरे समुद्री तटों के लिए सफर तय करती हैं, जिस दौरान ये सोती नहीं है. ये सोने की अवस्था में भी एक्टिव रहती हैं.
Published at : 25 Jun 2023 12:07 PM (IST)
और देखें























