एक्सप्लोरर
साल का आखिरी महीना चल रहा है… क्या आपको पता है दिसंबर 10वें से 12वें पर कैसे पहुंचा?
जो आज हम साल के बारहवें महीने के रूप में मानते हैं, क्या कभी सोचा है कि यह कभी दसवें महीने था? एक समय ऐसा भी था जब साल का पहला महीना मार्च से शुरू होता था. आइए समझते हैं कि यह सब कब और कैसे हुआ?
क्या आपको पता है दिसंबर 10वें से 12वें पर कैसे पहुंचा?
1/5

महीने कभी-कभी लगता हैं जैसे एक साथी की तरह होते हैं, जो साथ चलते हैं. हर एक का अपना अंदाज़ होता है. कुछ में इतिहास की गहराई और अर्थ होता है, जो हमें उनके नामों के द्वारा याद रह जाता है. चलिए, हम समझें कैसे इन महीनों का नामकरण हुआ और वो कैसे पूरे हुए एक रोचक सफ़र में.
2/5

पहले 10 महीना ही हुआ करते थे. जो अप्रैल से शुरू होकर दिसंबर तक खत्म होते थे. बाद में जनवरी और फरवरी को महीने की लिस्ट में ऐड किया गया.
3/5

690 ई.पू. में पोम्पिलियस ने सर्दियों के खत्म होने ऑर मार्च के शुरू होने के बीच में मनाए जाने वाले उत्सव 'फ़ब्रुआ' को पहचान देने के लिए इस उत्सव के आधार पर उस महीने का नाम 'फरवरी' रख दिया था. इस तरह बना फरवरी महीना.
4/5

यह बड़ी ही दिलचस्प बात है कि साल का सबसे पहला महीना कैलेंडर में सबसे आखिर में जुड़ा था. जेनस को अंत और शुरुआत का देवता माना जाता है. इसीलिए साल के खत्म होने और नए साल के शुरू होने के आधार पर ही इस महीने का नाम जनवरी रख दिया गया.
5/5

दिसंबर महीना लैटिन भाषा के डेका शब्द से आता है, जिसका अर्थ होता है 'दस'. इसे अंतिम महीना माना जाता था, जब साल का अंत होता था और दसवें महीने की संख्या होती थी.
Published at : 04 Dec 2023 08:47 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड























