एक्सप्लोरर
रूस के 10 हजार रूबल से भारत में क्या-क्या खरीद सकते हैं, जानिए कितनी मजबूत है यहां की करेंसी
भारत रूस के बीच कई चीजों का आयात निर्यात होता है. भारत रूस से बड़े पैमाने पर कच्चा तेल आयात करने के साथ कई हथियार भी आयात करता है. लेकिन आज हम बात करेंगे रूस की करेंसी रूबल और भारतीय रुपये की.
क्या आप जानते हैं कि रूस के 10,000 रूबल भारत में कितने रुपये के बराबर हैं और उससे आप क्या-क्या खरीद सकते हैं? चलिए समझते हैं कि भारतीय रुपये की ताकत वैश्विक बाजार में कितनी है और 10 हजार रूबल से भारत में क्या-क्या खरीदारी कर सकते हैं.
1/7

1 रूसी रूबल लगभग 1.09 भारतीय रुपये के बराबर है. इस हिसाब से 10,000 रूबल की कीमत भारत में होगी लगभग 10,900 रुपये. हालांकि, यह दर हर दिन बदल सकती है क्योंकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में करेंसी का मूल्य कई कारकों पर निर्भर करता है.
2/7

भारत में रहने की लागत और खरीद क्षमता रूस से काफी अलग है. भारत में मध्यमवर्गीय जीवनशैली के हिसाब से 10,900 रुपये से आप कई चीजें खरीद सकते हैं.
Published at : 16 Aug 2025 08:20 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
विश्व
क्रिकेट























