HDFC Bank का बड़ा दांव: IndusInd Bank में 9.5% हिस्सेदारी, RBI से मिली हरी झंडी| Paisa Live
भारत के बैंकिंग सेक्टर में एक बड़ा और चौंकाने वाला घटनाक्रम सामने आया है। देश का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक HDFC Bank, अपने प्रतिस्पर्धी IndusInd Bank में 9.5% हिस्सेदारी खरीदने जा रहा है। इस डील को RBI की मंज़ूरी मिल चुकी है, जिससे इसकी अहमियत और बढ़ गई है।
इसके बाद HDFC Bank, IndusInd Bank का एक प्रभावशाली शेयरहोल्डर बन जाएगा। यह निवेश ऐसे समय पर हो रहा है जब IndusInd Bank डेरिवेटिव्स एक्सपोज़र और अकाउंटिंग लैप्सेज़ के कारण वित्तीय व गवर्नेंस चुनौतियों से जूझ रहा है।
RBI ने शर्त रखी है कि अधिग्रहण एक साल में पूरा करना होगा। HDFC Group की अन्य इकाइयाँ भी शामिल हो सकती हैं। इसी बीच HDFC Bank $44.9 बिलियन ब्रांड वैल्यू के साथ India’s Most Valued Brand 2025 बना है।

























