एक्सप्लोरर
Deadly Road: ये है भारत की सबसे खतरनाक रोड, जरा सी भी चूक हुई, मतलब मौत से सामना!
Deadly Road Of India: आज हम आपको एक ऐसी सड़क के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बेहद खूबसूरत जगह पर है. लेकिन यह जितनी खूबसूरत है, उतना ही मुश्किल है यहां से सही सलामत लौटकर आना है.
भारत की खतरनाक सड़क (सांकेतिक तस्वीर)
1/5

इस सड़क पर जाना मतलब 12 हजार फीट की ऊंचाई पर जान हथेली पर रखना. आइए आज आपको देश की सबसे खतरनाक सड़क के बारे में कुछ आश्चर्यजनक बातें बताते हैं.
2/5

यह रास्ता जम्मू-कश्मीर के जोजिला के पास है. इसे भारत के सबसे खतरनाक रास्तों में से एक माना जाता है. जोजिला पास की गिनती दुनिया के सबसे खतरनाक रास्तों में होती है. यह राष्ट्रीय राजमार्ग 1D पर है और श्रीनगर को लेह को जोड़ने का काम करता है. इस रास्ते को जोखिम भरा इसलिए कहा जाता है, क्योंकि ये काफी ऊंचा है और इसके एक तरफ गहरी खाई है.
3/5

जोजिला पास समुद्र तल से करीब 3528 मीटर यानी 11575 फीट की ऊंचाई पर है. श्रीनगर से होते हुए सोनमर्ग जाने के लिए जोजिला पास से होकर जाना पड़ता है. जोजिला पास की कुल लंबाई लगभग 9 किमी है, तब भी इसे पार करने में अक्सर घंटों का समय लग जाता है.
4/5

इस रास्ते को सर्दियों में बंद कर दिया जाता है, क्योंकि भारी बर्फबारी के कारण यहां बर्फ की मोटी चादर जम जाती है. जिसकी वजह से इस दौरान लद्दाख में कई सामानों की सप्लाई प्रभावित होती है.
5/5

यह रास्ता सबसे ज्यादा खतरनाक बारिश के मौसम में हो जाता है, इस मौसम में चिकना होकर यह रास्ता फिसलन भरा हो जाता है और साथ ही लैंडस्लाइड्स का खतरा भी बढ़ जाता है.
Published at : 28 May 2023 04:12 PM (IST)
और देखें























