एक्सप्लोरर
iPhone 15 की कैमरा क्वालिटी आज भी इंसान के आंख से कम, जानिए कितने मेगापिक्सल की होती है आंखें
हाल ही में iPhone 15 को लॉन्च किया गया था. लोग इसके कैमरे को लेकर इतना दिवाना हो गए हैं कि लाइन में खड़ा होकर फोन खरीद रहे हैं. क्या आपको पता है कि एक चीज के आगे इसकी क्वालिटी आज भी कम है?
कितने मेगापिक्सल की होती है आंखें?
1/3

इंसान के शरीर में आंखें बेहद खास अंग हैं. यही हैं जिनकी वजह से हम दुनिया को देख पा रहे हैं. हमें रंगों का अहसास हो रहा है. अगर आप आंख को कैमरे की क्षमता के हिसाब से दखें तो यह 576 मेगापिक्सल तक का दृश्य हमें दिखा सकता है.
2/3

यानी साफ शब्दों में कहें तो आंख एक बार में 576 मेगापिक्सल के क्षेत्रफल को देख सकती है. दरअसल, इंसान का शरीर जितना जटिल है उतना ही दिलचस्प भी है.
Published at : 21 Oct 2023 09:44 PM (IST)
और देखें
























