एक्सप्लोरर
Intresting facts: जानते हैं! हवाई जहाज में भी हॉर्न होता है... यह भी समझिए इसे क्यों लगाया जाता है
अब आप सोच रहे होंगे कि हवाई जहाज के रास्ते में न कोई जाम लगता और न उसके रास्ते में कोई आता है, फिर उसमें हॉर्न की क्या जरूरत? दरअसल, किसी भी आम वाहन के जैसे हवाई जहाज में भी हॉर्न की जरूरत पड़ती है.
हवाई जहाज में हॉर्न (सोर्स: गूगल)
1/5

प्लेन में हॉर्न का इस्तेमाल ग्राउंड इंजीनियर और स्टाफ से संपर्क साधने और उन्हें किसी तरह के खतरे से सावधान करने के लिए किया जाता है. उड़ान से पहले अगर हवाई जहाज में कोई खराबी आ जाए या फिर कोई इमरजेंसी हो तो प्लेन के अंदर बैठा पायलट इस हॉर्न को बजाकर ग्राउंड इंजीनियर को अलर्ट मैसेज भेज सकता है.
2/5

इस हॉर्न का बटन भी बाकी बटनों की तरह प्लेन के कॉकपिट पर होता है. हालांकि, यह अन्य बटनों की तरह ही होने की वजह से ढूंढना थोड़ा मुश्किल है.
Published at : 30 Dec 2022 05:37 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
Web Series

























